-जांच के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने टैंक साफ कराने का दिया था निर्देश
-निर्देश के बाद भी मेंटेनेंस टीम बरत रही लापरवाही

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर लोगों से प्रतिमाह करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, लेकिन व्‍यवस्‍था धराशायी नजर आती हैं। इस कारण सोसायटी के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला अजनारा होम्‍स सोसायटी का है। जिस टैंक से पानी की सप्‍लाई होती है उसमें गंदगी जमा है। निर्देश के बाद भी टैंक की सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में लोगों के बीमार होने का खतरा है।

जांच में मिली थी गंदगी
सोसायटी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने जांच की थी। जांच में मिला था कि सोसायटी के एम टावर के टैंक का पानी गंदा था। साथ ही टैंक में नीचे की तरफ काई व गंदगी जमा थी। यहां से सप्‍लाई होने वाले पानी का प्रयोग सोसायटी के लोगों के द्वारा विभिन्‍न कार्य के लिए किया जा रहा था। एक सप्‍ताह पूर्व दिए गए निर्देश के बाद भी टैंक की सफाई न होने पर सोसायटी के लोगों ने नाराजगी जताई है।