-पांच श्रेणी में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
-प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को मिला 5100 का पुरस्‍कार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्टर स्कूल नॉलेज पार्क 1 द्वारा एस्टर चेस फेस्ट-2025 प्रतियोगिता का भव्‍य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 एवं अंडर-15 आयु वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए। 55 विद्यालयों के 275 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्‍कार जीता। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, एकाग्रता, निर्णय क्षमता तथा खेल भावना का विकास करना था। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल, धैर्य एवं अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस्टर इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. वीके शर्मा थे। उन्‍होंने समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 2100 एवं तृतीय पुरस्कार 1100 दिया गया।

विजेता खिलाड़ी
प्रतियोगिता की अलग-अलग श्रेणी में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वालों ने पुरस्‍कार जीता। अंडर-7 मुकाबले में अनिकेत मिश्रा को जूनियर ग्रैंडमास्टर, वाफी शाह हुसैन को प्रथम उपविजेता एवं एकांश मिश्रा को द्वितीय उपविजेता का पुरस्‍कार मिला। अंडर-9 (बालक) वर्ग में अद्वय सिंह को जूनियर ग्रैंडमास्टर, अर्जुन सिंह पवाड़िया को प्रथम उपविजेता और आयांश कुमार को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। अंडर-9 (बालिका) वर्ग में अनिका शर्मा को जूनियर ग्रैंडमास्टर, भार्गवी अडतिरी को प्रथम उपविजेता व मधु को द्वितीय उपविजेता चुना गया। अंडर-11 (बालक) वर्ग में अभिजय पांडेय को जूनियर ग्रैंडमास्टर, उद्भव कोहली को प्रथम उपविजेता व अमोघ खुराना को द्वितीय उपविजेता चुना गया। अंडर-11 (बालिका) वर्ग में श्रेयोवी को जूनियर ग्रैंडमास्टर, आरविका को प्रथम उपविजेता और अलीना सैफी को द्वितीय उपविजेता चुना गया।