-नामी ब्रांड के नाम पर बिक रहा था नकली पानी
-मेले में आए होगों ने विरोध दर्ज करा अधिकारियों से की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पंचशील हाइनिश सोसायटी में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सोसायटी में लगाए गए दशहरा मेले के अवसर पर पानी के नामी ब्रांड के स्थान पर उससे मिलते जुलते नकली ब्रांड का पानी लोगों को सेम दाम में बेचा जा रहा था। मेले में बड़ी संख्या में आए लोगों ने नकली पानी ही पी लिया। सच्चाई का पता चलने के बाद कुछ लोगों ने एओए से विरोध दर्ज करा विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है।
कलर एक जैसा नाम अलग
मेले में खाने-पीने के सामान का कई स्टाल लगाया गया था। मेले का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंचे। मेले के एक स्टाल पर बिस्लेरी ब्रांड से मिलती बोतल में पानी बेचा जा रहा था। लेकिन बोतल पर नाम लिखा था ब्रिस्ली। बड़ी संख्या में लोागें ने बिना नाम देखे ही पानी ली लिया। मेले में पहुंचे राम मोहन सिंह ने ब्रांडेड पानी के नाम पर नकली पानी बिकने का विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि मामले की शिकायत सोसायटी के एओए से की गई है।
हाल ही में सैकड़ों लोग हुए थे बीमार
लगभग एक माह पूर्व गौर सिटी सोसायटी में खराब पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार हुए थे। काफी लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। जांच में पानी की गुणवत्ता खराब मिली थी। कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सोसायटी प्रबंधन पर जुर्माना लगाया गया था।