-लिफ्ट में लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा एक व्‍यक्ति
-सोसायटियों में नहीं कम हो रही लिफ्ट में फंसने की घटनाएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नया मामला देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में सामने आया है। सोसायटी में रहने वाला एक व्‍यक्ति लगभग 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। इस दौरान वह प्‍लीज हेल्‍प, प्‍लीज हेल्‍प का शोर मचाता रहा। लगभग बीस मिनट बाद मेंटेनेंस टीम मदद के लिए उसके पास पहुंची और उसे बाहर निकाला। घटना का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं।

बेसमेंट में पहुंची लिफ्ट
सोसायटी के डीजी चार टावर में रहने वाले प्रवीण सिंह लिफ्ट से जा रहे थे। लिफ्ट 14 वें फ्लोर से सीधा बेसमेंट में झटके के साथ पहुंची और दो फ्लोर के बीच में ही रुक गई। उनका कहना है कि उन्‍होंने कई बार इमरजेंसी अलार्म बजाया लेकिन मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। मोबाइल की लाइट जलाकर मदद की गुहार लगाते रहे। बीस मिनट बाद पहुंच कर्मचारियों ने उन्‍हें बाहर निकाला। सोसायटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस की कमी के कारण अक्‍सर लिफ्ट फंसती रहती है। पूर्व में भी कई बार लिफ्ट फंसने की घटना हो चुकी है।