द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी पुलिस ने घरों में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें पीली और सफेद धातु के आभूषण सहित एक मोबाइल फोन शामिल है। पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जगत तोमर पुत्र ओमप्रकाश है, जो जनपद बागपत के ग्राम मलकपुर का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 28 वर्ष बताई गई है। उसे पुलिस ने आज सुबह अंडरपास, नॉर्थलैंड के पास से पकड़ा।

रामगढ़ में की थी चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने दिनांक 9 जून 2025 की रात ग्राम रामगढ़ में एक मकान का दरवाजा खुला देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर के लोग सो रहे थे और उसी का फायदा उठाकर उसने कमरे से सोने-चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

यह सामान हुआ बरामद
एक मंगलसूत्र (पीली धातु), एक अंगूठी (पीली धातु), दो जोड़ी पाजेब (सफेद धातु), दो जोड़ी बिछुए (सफेद धातु), एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन (आईटेल कंपनी)