
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा 2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ पुत्र ऋषिपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर रियान गोल चक्कर के पास से दबोचा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान नाबालिग पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
पारिवारिक संबंधों की आड़ में किया अपराध
आरोपी पीड़िता के परिवार से जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार, आरोपी वादी की बहन का बेटा है और अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी पीड़िता से फोन पर बातचीत होने लगी और उसने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की तत्परता से खुला मामला
बीटा-2 थाना पुलिस की तत्परता से मामला संज्ञान में आते ही आरोपी को तत्काल धर दबोचा गया। वह बाहर भागने की फिराक में था।