द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

मल्टीलेवल पार्किंग के पास मिले
पुलिस के अनुसार, 16  जनवरी की रात लोकल इंटेलिजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने से नेपाल सरकार (44 वर्ष) और सलमान (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नेपाल सरकार के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) व एक जिंदा कारतूस तथा छह मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि सलमान के कब्जे से एक अवैध चाकू और चार मोबाइल फोन मिले।

बाइक भी मिली
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP81 CF 9577) भी बरामद की गई है।