-मामले में दो अन्‍य लोगों को भी पुलिस ने लिया है हिरासत में
-जांच के लिए पुलिस ने शारदा के डेंटल विभाग को किया सील

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्‍काल कार्रवाई करते हुए मृतक छात्रा के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपित शिक्षकों महेंद्र व तलेजा को तत्‍काल गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही दो अन्‍य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों शिक्षकों के द्वारा छात्रा को किस प्रकार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था पुलिस उसका पता लगा रही है।

डेंटल विभाग सील
घटना में मौके पर पहुंचकर फारेंसिंक टीम ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने नाराज छात्रों से वार्ता कर उन्‍हें शांत भी कर दिया है। जांच के लिए पुलिस डेंटल विभाग को सील कर दिया है। कर्मचारियों के साथ ही मृतक छात्रा के दोस्‍तों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी के खिलाफ राजनीतिक दलों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,समाजवादी पार्टी छात्र सभा व अन्‍य संगठनों के लोगों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना शुरू कर दिया है।