द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर हत्या के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरवी नार्थलैंड तिराहे के पास से अभियुक्त सोनू पुत्र ओमकार और हर्ष हूण पुत्र खड़क सिंह को गिरफ्तार किया।
कब्जे से एक-एक तमंचा .315 बोर बरामद
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचा .315 बोर और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्त हत्या के एक अभियोग में वांछित चल रहे थे। इससे पहले इसी घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्तों को 5 जनवरी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी
पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को अभियुक्तों द्वारा वादी के चचेरे भाई मोहित पुत्र धर्मवीर तथा गांव निवासी हरकेश पुत्र जतन सिंह के साथ जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने और वाहन को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
न्यायालय में प्रस्तुत किया
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू (29 वर्ष), निवासी ग्राम कैमराला, थाना दादरी तथा हर्ष हूण (21 वर्ष), निवासी कस्बा व थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
