द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार को 3.86 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कर रही गिरोह के नेटवर्क की जांच
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पहला सोगाताचाकी (निवासी जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल) और दूसरा मौहम्मद गुलाम मुस्तफा (निवासी बांग्लादेश) शामिल है। पुलिस ने इन दोनों को कटिहार, बिहार के शहीद चौक पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अपराधी फर्जी दस्तावेजों और पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर बड़ी रकम हड़पने की साजिश रचते थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गिरोह के नेटवर्क और उनके काम करने के तरीके की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।