द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूरजपुर स्थित रिज़र्व पुलिस लाइन की हरित वाटिका में आयोजित इस योग सत्र में सैकड़ों पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों ने सामूहिक रूप से योगासन एवं प्राणायाम कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।

हिस्सा बनाने की अपील
कार्यक्रम का संचालन मोक्षायतन योग संस्थान (भारत योग संस्थान) की योग प्रशिक्षक शमुक्ता शर्मा, कविता, राखी तथा आरव योगा के संस्थापक आनन्द ममगई व डिंपल ममगई द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील भी की।

500 लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रविशंकर निम, एडीसीपी आर.के. गौतम व  मनीष कुमार मिश्र, एसीपी  ट्विंकल जैन, एसीपी प्रशिक्षण हेमन्त उपाध्याय एवं  अजीत कुमार सहित पुलिस विभाग के लगभग 500 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

योग सत्र के समापन के पश्चात पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत कदंब के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। यह पहल स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी दर्शाती है।

सभी थानों में हुआ योग
योग दिवस के उपलक्ष्य में कमिश्नरेट के सभी थानों में भी योग शिविर आयोजित किए गए, जहां संबंधित अधिकारियों ने थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को योग अभ्यास कराया।

योग दिवस की तैयारी के अंतर्गत 15 से 20 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर नियमित योग सत्र आयोजित किए गए। पहले दिन इन सत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जबकि अन्य दिनों में प्रतिसार निरीक्षकों की निगरानी में योगाचार्यों ने अभ्यास करवाया। इन सत्रों में प्रतिदिन लगभग 70-80 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

यह आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि योग केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि एक अनुशासित जीवनशैली है जिसे आत्मसात कर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक ऊर्जा व समर्पण से कर सकता है।