द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने कार लूट की वारदात का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार पर दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट का सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को ग्राम चीरसी से एक व्यक्ति की स्विफ्ट कार (DL 8C AQ 8215) व पर्स, जिसमें नकदी व जरूरी दस्तावेज थे, तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए थे। इस संबंध में थाना कासना पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
मुठभेड़ में दो बदमाश दबोचे
कल रात ओमिक्रॉन-1A सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमित उर्फ मुत्तू कसाई और शीलेन्द्र गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में दो और आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर धर्मेन्द्र यादव और अनुराग उर्फ अन्नू को 30 दिसंबर को ग्राम सावली, थाना सिकंदराबाद (बुलंदशहर) से गिरफ्तार किया गया।
