– फेज 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई मुठभेड़, कब्जे से चोरी व लूट का कई सामान बरामद
– पकड़े गए बदमाश की पहचान राहुल निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है
द न्यूज़ गली, नोएडा : फेज 2 कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार तड़के सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान राहुल के रूप में हुई है। वह बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है।
10,000 से अधिक रकम हुई बरामद
गोली से घायल बदमाश राहुल पर छह आपराधिक केस दर्ज हैं। उसके कब्जे से 10,400 रुपए, तमंचा कारतूस, चोरी की पायल व अपाचे बाइक बरामद की गई है।
दो अन्य साथी हुए फरार
पुलिस मुठभेड़ के दौरान राहुल के दो अन्य साथी बाइक से फरार हो गए। पुलिस की टीम दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।