
द न्यूज गली, नोएडा : चोरी की बाइक पर सवार होकर चेन और मोबाइल लूट की वारदात करने वाले शातिर बदमाश और थाना सेक्टर 24 पुलिस के बीच सैक्टर 56 टी पॉइंट के पास हुई मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से लूट और चोरी के पांच मोबाइल, 8500 रुपये की नगदी, तमंचा और कारतूस और चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद हुई है।
दिल्ली का रहने वाला है बदमाश
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सौहन सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। त्रिलोकपुरी निवासी सौहन सिंह दिल्ली के अलावा एनसीआर के तीन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मुठभेड़ सेक्टर 56 टी पॉइंट के पास हुई जब थाना सेक्टर 24 पुलिस चैकी हरिदर्शन क्षेत्र सैक्टर 11 मदर डेरी के पास चैराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध लगने वाले बाइक सवार रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
16 केस है दर्ज
सौहन सिंह उर्फ सोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौहन सिंह शातिर किस्म का लुटेरा है। उसके खिलाफ अलग-अलग थाने में 16 केस दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि करने से साथ उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।