
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लंबा है आपराधिक इतिहास
जिन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है उन पर छह आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस की गोली से दो बदमाश अरमान उर्फ गब्बर व विशाल घायल हुए है। अरमान मेरठ का रहने वाला है जबकि विशाल संभल का निवासी है। बदमाशों का एक अन्य साथी विपिन मौके से फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल के अलावा दो तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।
टीम को 20 हजार का ईनाम
बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देकर पुरस्कृत किया है।