द न्यूज गली, नोएडा : फेज 1 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है जबकि उसके एक अन्य साथी को मौके से धर दबोचा गया है। गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान श्याम कुमार उर्फ बबल महतो के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। वर्तमान में वह दिल्ली के पटपड़गंज में रहता था। उसके साथी समीर अली को भी पुलिस ने मौके से पकड़ा है

मोबाइल लूट की घटना को देते थे अंजाम
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिन दो बदमाशों के गिरफ्तारी हुई है दोनों मिलकर दिल्ली एनसीआर में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के कब्जे से लूट व चोरी के 6 मोबाइल के अलावा दिल्ली से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उनको गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।