द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर-50 के सामने सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
नौशाद को लगी गोली
पुलिस गिरफत में घायल बदमाश का नाम नौशाद उर्फ टोला है और उसके साथी तरुण को पुलिस ने कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस केन्द्रीय बिहार गोल चक्कर से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार आते दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा किया किन्तु व नही रुके, पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाही एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पहुँच गया अस्पताल
पुलिस ने बताया कि नौशाद उर्फ टोला काफी शातिर किस्म अपराधी है। इसके खिलाफ नोएडा अलग-अलग थानों मे लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्जहै। इसने अभी कुछ दिन पूर्व ही थाना 49 में घटना की थी। जिसमे लूटा गया मोबाइल फोन और स्प्लेंडर बाइक बरामद बरामद की गई है। इसके अलावा तमंचा, खोखा, कारतूस जिंदा करतूस के पास से मिले हैं। घायल को अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
