द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : हास्टल संचालक से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाश से नाॅलेज पार्क कोतवाली पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। घायल बदमाश की पहचान आकाश राणा के रूप में हुई है। उसके पैर में गोली लगी है। उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित था। वह मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला है। बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की गई है।

संचालक पर की थी फायरिंग
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दो करोड़ की रंगदारी वसूलने के लिए योजना तैयार कर अन्नपूर्णा हास्टल के संचालक गौरव गिरी पर फायरिंग की थी। बदमाश के अन्य साथियों को पुलिस पूर्व में पकड़ चुकी है।

जंकी ऐप का किया प्रयोग
बदमाशों ने रंगदारी मांगने के लिए जंकी ऐप का प्रयोग किया था। जिससे कि उसको ट्रेस न किया जा सके। पुलिस ने अल्प समय में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।