-जीप से बीच सड़क पर कर रहे थे स्‍टंट
-वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मोटर साइकिल, जीप, कार व अन्‍य वाहनों से स्‍टंट का शौक लोगों के दिमांग से उतर नहीं रहा है। अपने शौक में ऐसे लोगों के द्वारा स्‍वयं के साथ ही दूसरे लोगों की जान को आफत में डाल दिया जाता है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। एक युवक के द्वारा जीप से सड़क पर स्‍टंट किया जा रहा था। पुलिस ने वीडि़यो का संज्ञान लेते हुए वाहन नंबर के आधार पर 65 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया है।

लहरा रहे थे गाड़ी
स्‍टंट का एक वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा था। वीडि़यो रात के समय का है। जीप में सवार युवक वाहन को बीच सड़क पर नचा रहा था। दूसरे साथियों के द्वारा उसकी वीडि़यो बनाई जा रही थी। बीच सड़क पर वाहन नचाने से वहां से गुजरने वाले दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को सराहा है।