द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को ₹1,85,050 की धनराशि वापस दिलवाई है।

NCRB पोर्टल पर मिली शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से थाना बिसरख में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें वादी/पीड़ित के साथ ₹1,85,050 की ऑनलाइन ठगी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और संबंधित पक्षों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गईं। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।

अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित लौटने पर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार जताते हुए उनके कार्य की सराहना की।