द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 गांजा तस्करों को धर दबोचा है। तीनों के कब्जे से 149 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख है। तीनों की पहचान इनामुलहक, शहनवाज, नोमान के रूप में हुई है।

इनामुलहक है सरगना
आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैग का सरगना इनामुलहक है। इनामुलहक पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है, कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। जेल से छूटने के पश्चात यह एक संगठन बनाकर अपराध में सलिंप्त हुआ तथा समान को ढोने वाली गाडियो के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह सप्लाई करता है। इनामुलहक ने बताया कि यह गाँजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश, बिहार बार्डर से लाते है और कन्टेनर में नीचे एक लोहे का अलग से बाक्स बना रखा है जिसमें छिपाकर नाजायज गाँजा भर लेते है, जिससे की जल्दी से कोई पकड नही पाता है। पूछने पर यह बताया कि यह गांजा उच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनो तक सुखा कर दबा कर चप्पडो के रूप विकसित करने के पश्चात बाजार में बेचने के लिये लेकर निकलते है। उडीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाकों में तथा पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाने वाले विशेष पत्तियों को बार बार उलट पलट कर सुखाकर दबाकर एवं उसमे एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार कराया जाता है कि जिससे कि इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ जाती है एवं इसलिये इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे से कई गुना अधिक हो जाती है।