द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर, थाना ईकोटेक-1, थाना बीटा-2 तथा स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से अपहृत एक व्यक्ति को सकुशल बरामद कर अपहरण की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया। इस सराहनीय कार्य के लिए परिजनों के साथ-साथ गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा के व्यापारिक संगठनों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया।

डीसीपी की टीम ने की कार्यवाही
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान के नेतृत्व में की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की सराहना करते हुए, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूरी टीम को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

व्यापारी संगठन ने की सराहना
इस अवसर पर अपहृत के परिजनों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा और उनकी टीम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया और गौतमबुद्धनगर पुलिस की तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई।