-पंचशील हाइनिश सोसायटी के दो गुट हुए आमने-सामने
-बैठक के दौरान एक पक्ष ने किया चुनाव कमेटी का विरोध

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटियों में एओए को लेकर विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण कई सोसायटी राजनीति का अखाड़ा बन गई है। विवाद में सोसायटियों में दो धड़े बन गए हैं। इस कारण किसी न किसी बात को लेकर सोसायटी में अक्‍सर विवाद होता रहता है। पंचशील हाइनिश सोसायटी में भी एओए चुनाव में चुनाव कमेटी को लेकर विवाद हुआ। बैठक के दौरान एक पक्ष ने चुनाव कमेटी के विरोध में हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस
सोसायटी के लोगों ने बताया कि एओए चुनाव के लिए चुनाव कमेटी बनाई गई है। आरोप है कि चुनाव कमेटी में एक पक्ष के लोगों को प्रमुखता दी गई है। इस कारण धांधली होने का अंदेशा है। बैठक में बड़ी संख्‍या में पहुंचे सोसायटी के लोगों ने इस पर विरोध किया। इस कारण बैठक बीच में ही समाप्‍त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। कुछ लोगों ने घटना का वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया।