द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर में हुए निर्माण की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। मंगलवार को जब नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो उन्हें हाल ही में किए गए निर्माण में कई खामियां मिलीं।

नए निर्माण में ही दरारें, एसीईओ नाराज
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ महीनों पहले हुए कंक्रीट निर्माण में दरारें आ गई है और यह टूटने लगा है। इस लापरवाही पर एसीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने वर्क सर्कल-9 के प्रबंधक अंकित का वेतन रोकने के साथ ही संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) और सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

साफ-सफाई में लापरवाही, एजेंसी को चेतावनी
शेल्टर परिसर की साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर एसीईओ ने एजेंसी को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए। साथ ही, शेल्टर में रहने वाले जानवरों के बेहतर देखभाल पर जोर दिया।

गोबर गैस प्लांट और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर
शेल्टर से निकलने वाले गोबर के सदुपयोग के लिए एसीईओ ने तीन महीने के भीतर गोबर गैस प्लांट स्थापित करने का आदेश दिया। इसके अलावा, कुछ कुत्तों में त्वचा रोग पाए जाने पर उनके उचित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए।

15 दिन में शुरू होंगे सुधार कार्य
एसीईओ ने आदेश दिया कि एनिमल शेल्टर के अंदर स्वीकृत कार्यों को 15 दिनों में शुरू किया जाए। इनमें मुख्य रूप से शौचालयों के रेनोवेशन और खराब टीन शेड बदलने का काम शामिल है।