-गिनती की कार्रवाई से सीना चौड़ा कर रहा प्रदूषण विभाग
-दनकौर, कासना व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्रैप के नियमों की उड़ रही धज्जियां
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदूषण विभाग की लचर कार्यप्रणाली से गौतमबुद्ध नगर तेजी से गैस चैंबर बनने की ओर अग्रसित हो रहा है। ग्रैप के नियमों पालन कराने में प्रदूषण विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। जिसका परिणाम है कि एक्यूआई 300 अर्थात पूअर श्रेणी में पहुंच गया है। अभी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण विभाग की टीम कुछ स्थानों पर ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से प्रदूषण फैल रहा है। खासकर ग्रातीण क्षेत्रों में प्रदूषण अधिक फैलाया जा रहा है। प्रदूषण विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो प्रदूषण बढ़ने से जल्द ही लोगों का दम घुटने लगेगा।
चल रहे मिक्सर प्लांट व डीजी सेट
ग्रैप दो का दूसरा चरण लागू हुए लगभग एक सप्ताह का समय हो चुका है। दूसरे चरण के तहत तमाम चीजों पर रोक लगा दी गई है। जिसमें डीजी सेट बंद कर दिया गय है, भट्टी में कोयला नहीं जलाया जा सकता है, मिक्सर प्लांट बंद हो गए हैं, मिट्टी की खुदाई व अन्य चीजों को अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है। लेकिन इन आदेशों का पालन कराने में प्रदूषण विभाग फेल साबित हो रहा है। सोसायटी, प्लांट व निर्माण इकाईयों पर डीजी सेट बिना किसी प्रतिबंध के चल रहे हैं। यमुना व हिंडन के डूब क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम स्थानों पर मिक्सर प्लांट भी चल रहे हैं। इन सब चीजों से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि कुछ स्थानों पर जुर्माना लगा अन्य पर कार्यवाई की बजाए विभाग के अधिकारियों ने अपनी आंख बंद कर ली है। इससे कहीं न कहीं दाल में कुछ काला होने का आंदेशा है।
