द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा में उपभोक्ता फोरम में दर्ज शिकायत के समाधान का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के चाई-एक सेक्टर निवासी ममता पी. कुमार एक एनजीओ संचालित करती हैं। उन्होंने 25 अगस्त को उपभोक्ता फोरम में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके कुछ दिनों बाद उनके मोबाइल पर दीपक नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को उपभोक्ता फोरम का कर्मचारी बताते हुए उनकी शिकायत का जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

पीड़िता के फोन का रिमोट कंट्रोल ले लिया
आरोप है कि ठग ने मदद के नाम पर पीड़िता से बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद 30 अगस्त को भुगतान प्रक्रिया पूरी कराने का बहाना बनाकर आरोपी ने मोबाइल एप ‘एनीडेस्क’ के जरिए पीड़िता के फोन का रिमोट कंट्रोल ले लिया। इसी दौरान खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए पांच लाख रुपये निकाल लिए गए।

साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
मोबाइल पर लगातार मैसेज आने और बैंक से कॉल मिलने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने खाते और लेनदेन को ब्लॉक कराया और साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन से जुड़े तथ्यों के आधार पर ठग की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर बैंक या मोबाइल से जुड़ी जानकारी साझा न करें और किसी भी रिमोट एक्सेस एप को इंस्टॉल न करें।