
– स्वागत में पहुंचे विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र
– गौरव ने छात्रों की समस्याओं को हल कराने का भरा दंभ
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मेरठ प्रांत के नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री गौरव गौड़ का ग्रेटर नोएडा आगमन पर छात्रों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रांत मंत्री बनने के बाद वह पहली बार ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। विद्यार्थी परिषद के मीडिया संयोजक अभिनव गौड़ ने बताया कि एबीवीपी हमेशा छात्रों की आवाज को बुलंद करती है। उन्होंने कहा गौरव गौड़ छात्रों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और उनके नेतृत्व को लेकर कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है।
कॉलेजों में बने शैक्षिक माहौल
गौरव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में देश के हर कोने से लाखों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद हर छात्र की जरूरत और समस्या में उनके साथ खड़ी रहेगी। किसी भी शैक्षणिक संस्थान में यदि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो विद्यार्थी परिषद उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगा। परिषद का उद्देश्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में सकारात्मक शैक्षिक माहौल बनाना है, और इसके लिए रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर
वैभव श्रीवास्तव, अरनव राय, प्रिंस सिंह, अर्पित भाटी, रवि, मोहित, कन्हैया, प्रिंस, राहुल, अक्षत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।