-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास मेट्रो डिपो स्‍टेशन का हाल
-कहा सांसद नहीं करते काम, मुख्‍यमंत्री से लगाई गुहार


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थि‍त मेट्रो डीपो स्‍टेशन की सड़क पर विभिन्‍न देशों के बने गड्ढे विकास की तस्‍वीर दिखा रहे हैं। लोगों के द्वारा इन गड्ढों को भरने की
मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने एक्‍स पर गड्ढों की फोटो डालकर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से सही कराने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि मुख्‍य सड़क पर गड्ढों की यह स्थि‍ति पिछले कई साल से है।

कहा सांसद नहीं करते हैं काम
एक्‍स पर पोस्‍ट कर संजय पांडे व विवेक ने सड़क को सही कराने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क को सही कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। सांसद पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि सांसद महोदय तो कोई काम नहीं करते हैं। टूटी सड़क के कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्‍य सड़क का यह हाल
शहर में विकास के तमाम दावे किए जाते हैं। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास टूटी हुई मुख्‍य सड़क दावे की हकीकत को बयां करती है। सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्‍या में लोगों का आना-जाना होता है। टूटी सड़कों में वाहन हिलकोले खाते हैं। गड्ढों की गहराई अधिक होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी होती है।