द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के लिए एक अहम दिवस रहा। बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी बैंक को मिलाकर एक नया प्रादेशिक बैंक ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया गया है। नया बैंक एक मई से प्रभावी होगा। नए बैंक के वजूद में आने के बाद प्रविधान के अनुसार मौजूदा बचत, चालू, ऋण या अन्य खाते नए बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में स्वतरू रूप से स्थानांतरित हो जाएंगे। ऐसे में बैंक खाता नंबर, शेष राशि, एवं अन्य विवरण में कोई परिवर्तन नहीं होगा, जब तक कि आपको विशेष रूप से सूचित न किया जाए।

बिलासपुर कस्बे में है बैंक
बिलासपुर कस्बा स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ब्रजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बैंकों की तर्ज पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य के तीन बड़े ग्रामीण बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का विलय हो गया  है। इस विलय के बाद यह तीनों बैंक मिलकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाने जाएंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अपने आप में एक महत्वपूर्ण संस्था होगी। यह देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन जाएगा जिसकी शाखाएं पूरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र व अर्ध शहरी क्षेत्र में उपलब्ध होगी। नया बैंक राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित होगा व आपकी हर क्षेत्र की आर्थिक आवश्यकता को पूर्ण करने में सक्षम होगा। जिसका मुख्यालय लखनऊ में स्थित होगा तथा पूरे राज्य भर में इसके क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित होंगे। यह हम सब ग्रामीण बैंक कर्मियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा तथा आप सभी राज्यवासियों की सेवा के लिए हमारे लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता बैंक की सेवाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना है।