-डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
-गौशालाओं में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व हरा चारा रखने का निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पशु पालकों के द्वारा गौवंश को जानबूझकर पशुओं को सड़क पर छोड़ दिया जाता है। इससे जहां एक तरफ सड़क पर गौवंश की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना भी रहती है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गौवंश को जानबूझकर सड़क पर छोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि एनपीसीएल एवं यूपीपीसीएल के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर जर्जर बिजली के तारों एवं खम्भों की मरम्मत कराई जाए, ताकि कोई भी पशु करंट की चपेट में ना आए।
धनराशि करें एकत्र
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में गौ आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा एवं संवर्धन कोष समिति की बैठक हुई। बैठक में गो संर्वधन कोष में धनराशि एकत्र करने एवं कोष उपयोग के संबंध में विस्तृत विचार विर्मश किया गया। बताया गया कि संबंधित शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार मंडी समिति, टोल प्लाजा व अन्य सरकारी, गैर सरकारी संगठनों आदि के माध्यम से इस कोष में धनराशि एकत्र की जा सकती है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित समस्त गौशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे। साथ ही गौशालाओं से संबंधित चारागाहों में हरा चारा उगाने के निर्देश दिये गये। हरा चारा की अनुउपलब्धता में गौवंशो को साईलेज खिलाने के निर्देश दिये गए। डीएम ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू के लक्षण एवं उससे बचाव किस संबंध में जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए पशुपालकों को जागरूक बनाया जाए।
