-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किया किसानों की सूची का प्रकाशन
-अधिकारियों का दावा 2 से 3 माह में आवंटित हो जाएगा भूखंड

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण कई साल पूर्व किया जा चुका है। सालों से किसान 6 प्रतिशत जमीन का इंतजार कर रहे हैं। किसानों को जमीन देने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। प्राधिकरण ने किसानों का नाम, गांव, किस वर्ष में उनसे कितनी जमीन ली गई थी आदि जानकारी के साथ सूची का प्रकाशन कर दिया है। साथ ही लोगों से आपत्ति भी मांगी गई है। बिसरख जलालपुर, छपरौला, नामौली, हजरतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, चूहड़पुर खादर, हैबतपुर, तिलपता करनवास, तुस्याना, हबीबपुर, मथुरापुर, मायचा, सिरसा, आमका, बिरौंडी चक्रसैनपुर, रिठौरी, रसूलपुर राय, रामपुर फतेहपुर, जैतपुर वैशपुर व गुलिस्तानपुर आदि गांवों के 787 किसानों को 6 प्रतिशत जमीन का आवंटन दो से तीन माह में होने की उम्‍मीद है।

कई बार हुए आंदोलन
जिले में विकास के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। नियम के तहत जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण होता है उन्‍हें 6 प्रतिशत का विकसित प्‍लाट भी मिलता है। बड़ी संख्‍या में ऐसे किसान हैं जो कई साल से 6 प्रतिशत प्‍लाट पाने के लिए प्राधिकरण का चक्‍कर लगा रहे थे। किसानों की मांग के समर्थन में किसान संगठनों ने कई बार आंदोलन किया था। कुछ माह पूर्व भी संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में बड़ा आंदोलन भी हुआ था। जिसके बाद हाई पावर कमेटी बनी थी। अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आबादी का भूखंड लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। तीन माह में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।