-उड़ने वाला है हवाई जहाज प्लाट के दाम आने लगे नीचे
-प्राधिकरण की योजना में भी लोग नहीं दिखा रहे रूची
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय प्लाटों के दाम पिछले लगभग एक साल से आसमान छू रहे थे। यह दाम लोगों की पहुंच से बाहर होने लगे थे। पुरानी कहावत चढ़ता सूरज नीचे आता है, प्राधिकरण क्षेत्र में भी दिखने लगी है। प्लाट खरीदने के लिए आने वाले लोगों में एकाएक कमी आई है। मांग कम होने के कारण महज एक से दो माह में ही प्लाट के दाम में 30 से 40 लाख तक की कमी आ गई है। विशेषज्ञों की मानें तो प्लाट के दाम में अभी और कमी आएगी।
इनवेस्टरों ने बढ़ाए थे दाम
क्षेत्र में बनने वाले एयरपोर्ट को देखते हुए दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा व अन्य स्थान के इनवेस्टर ने प्राधिकरण क्षेत्र में प्लाट खरीदने में रुचि दिखाई थी। 100 मीटर के जिस प्लाट का दाम पूर्व में पचास लाख रुपये तक था, एकाएक वह लगभग सवा करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। प्राधिकरण क्षेत्र में अब प्लाट खरीदने के लिए लोगों ने रुचि दिखानी बंद कर दी है। इस काम में लगे लोगों का कहना है कि पूर्व में एक माह में 15 से 20 खरीदार आते थे उनकी संख्या 2 से 4 हो गई है।
40 लाख तक घटे दाम
प्रापर्टी काम करने वाले संदीप भाटी का कहना है कि 300 मीटर प्लाट की कीमत कुछ माह पूर्व तक लगभग 220 लाख रुपऐ थी। यह कीमत अब लगभग 180 लाख रुपये तक आ गई है। 120 मीटर प्लाट के दाम भी लगभग 25 लाख रुपये तक नीचे आ गए हैं। कुछ माह के दौरान जिस प्रकार से मांग में कमी आई है संभावना जताई जा रही है कि दाम और कम हो सकते हैं।
प्राधिकरण की योजना में भी लोग नहीं दिखा रहे रुचि
यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लाट योजना में आवेदन करने वालों की मारामारी रहती थी। लाखों की संख्या में लोगों के द्वारा फार्म भरे जाते थे। इस बार योजना में आवेदन करने में भी लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्राधिकरण ने 451 प्लाट की बड़ी योजना लांच की थी। जिसमें 120, 162, 200, 250 व 260 मीटर के प्लाट हैं। योजना में अभी तक लगभग 30 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है।