-नगर पंचायत दादरी में 234 लाख से बनेगा सामुदायिक केंद्र
-फेज वन व फेज टू में 74 लाख से होंगे विकास कार्य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से दादरी विधानसभा के विभिन्‍न गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बृहस्‍पतिवार को विधायक ने लगभग तीन करोड़ रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दादरी विधानसभा के प्रत्येक गाँव, हर कस्बे और मोहल्ले तक विकास कार्य पहुँचाना ही उनका लक्ष्य है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उनका सही लाभ दिलाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। सामुदायिक केंद्र एवं अन्य निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की जीवनशैली को सरल और सुविधाजनक बनाएंगे।

सामुदायिक केंद्र की सौगात
विधायक तेजपाल नागर ने प्रधान जन विकास कार्यक्रम, के अंतर्गत नगर पंचायत दादरी क्षेत्र में 234 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र निर्माण कार्य एवं फेस 1 में 40 लाख एवं फेस 2 में 34 लाख (कुल लगभग लागत 74 लाख) की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार जताया। तेजपाल नागर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाए जाएंगे तथा दादरी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्‍यक्ष गीता पंडित, राजीव सिंघल, एचके शर्मा, सतीश भाटी, सुनील चावड़ा, अभिषेक कौशिक, ईश्वर भाटी, नीरज राव, कविता, सीमा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।