-देवला गांव में चल रहा है जमीन पर कब्‍जे का खेल
-आइजीआरएस पोर्टल पर भी नहीं हो रही सुनवाई, लोगों ने दर्ज कराया विरोध

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जमीन पर कब्‍जा कर प्‍लाट काटने के लिए अधिकारियों के नाम का किस प्रकार से फायदा उठाया जा सकता है, इसकी बानगी देवला गांव में आसानी से देखी जा सकती है। नाले की जमीन पर कब्‍जा कर प्‍लाट बेचे जा रहे हैं। कोई विरोध न करे इस कारण नाले पर ही बोर्ड लगा दिया गया कि एसडीएम व लेखपाल के सहयोग से नाले का निर्माण कराया गया है। मामले में लोगों के द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है लेकिन अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ऐसे मुख्‍य मार्ग पर नाले का पानी भरने से यहां पर रहने वाले सैकड़ों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर भी नहीं हो रही सुनवाई
जनमानस के शिकायतों की सुनवाई के लिए मुख्‍यमंत्री पोर्टल से लोगों को बड़ी उम्‍मीद होती है, लेकिन कर्मचारी हैं कि सारे मामले की लीपापोती करने में जुटे हैं। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने नापजोख की थी। कहा था कि 32 फीट चौड़ा नाला बनाया जाएगा। जिस स्‍थान पर नाला बनना है उसे चिन्हिंत भी किया था साथ ही निशान भी लगाया गया। जमीन पर कब्‍जा करने के लिए एक प्रापर्टी डीलर के द्वारा महज ढ़ाई फीट चौड़े नाले का निर्माण करा दिया गया। नाले की शेष जमीन पर कब्‍जा कर प्‍लाट काटे जा रहे हैं। विरोध से बचने के लिए नाले पर एक बोर्ड लगाया गया। जिस पर लिखा गया एसडीएम, लेखपाल राजीव शर्मा, लेखपाल राकेश नागर, लेखपाल मनवीर भाटी व लेखपाल तुषार के सहयोग से नाले का निर्माण किया गया है।

मुख्‍य मार्ग पर भरा है पानी
देवला गांव में ही सूरजपुर पक्षी विहार है। पक्षी विहार की तरफ जाने वाले मुख्‍य मार्ग पर ही एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। इस कारण आने-जाने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्‍कूल जाने वाले छात्र सबसे अधिक परेशान होते हैं। लोगों का कहना है कि प्‍लाट पर कब्‍जा करने वाले लोग दबंग किस्‍म के हैं, इस कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। डीएम मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के नाम का बोर्ड आम आदमी नहीं लगा सकता है, पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।