-निवासियों की शिकायत के बाद भी प्राधिकरण ने नहीं लिया संज्ञान
-सोसायटी के सामने खाली पड़े मैदान को बना दिया डंपिंग ग्राउंड
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लाॅ रेजिडेंशिया सोसायटी के सामने कूड़ा डंप करने का विरोध निवासियों ने किया है। सोसायटी में रहने वाले अंकित का कहना है कि सामने एक खाली मैदान पड़ा है। कई दिन से यहां कूड़ा डंप किया जा रहा है। इससे निवासियों को दिक्कत हो रही है। जहां पर कूड़े का ढेर एकत्र किया जा रहा है वहां पर पूर्व में आग लगने की एक बड़ी घटना भी हो चुकी है।
मैदान को बना दिया डंपिंग ग्राउंड
सोसायटी के लोगों का कहना है कि मैदान को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। आए दिन प्राधिकरण की गाड़ी यहां पर आती है और कूड़ा डंप करके चली जाती है। धीरे-धीरे कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है। समय पर यदि संज्ञान नहीं लिया तो बड़ी घटना सामने आ सकती है।
प्राधिकरण से कर चुके है शिकायत
निवासियों का कहना है कि इस संबंध में वह लोग कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत कर चुके है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।