-संगठन ने कहा नियम के तहत 5 साल चलती है नई बनी सड़क
-टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को होती है परेशानी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई सड़क में विभिन्न स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को अचानक से गड्ढों का पता चलता है। इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्यों ने गड्ढों में पौधा लगाकर विरोध दर्ज कराया। प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की कि घटिया सड़क बनाने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क पर बने गड्ढों को भी भरवाने की मांग की।
यहां पर खराब है सड़क
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं कुलबीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही सड़कों को नियम अनुसार कम से कम 5 वर्ष चलना चाहिए। लेकिन सड़क बनने के एक वर्ष बाद ही सड़क में गहरे गहरे गड्ढे एवं जगह-जगह से सड़क की बजरी उखड़ जाती है। इस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 36 एवं सिग्मा फर्स्ट के होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मी रोड को जोड़ने वाली सड़क में बनें गहरे-गहरे गड्ढों में पेड़ लगाकर प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध किया। इस अवसर पर बलराज हूंण, कुलबीर भाटी, पवन यादव, नीरज भाटी, विजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र भाटी, पुनीत भाटी, देवेंद्र नागर, पुष्पेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
