-मांग के समर्थन में हरिद्वार से पैदल ला रहे 40 किलो की कांवण
-जगह-जगह लोगों ने गौ सेवक का किया भव्‍य स्‍वागत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नरौली गांव निवासी गौ सेवक राहुल गुर्जर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है। उनकी मांग है कि गौ माता को राष्‍ट्र माता बनाने की घोषणा की जाए। मांग के समर्थन में वह हरिद्वार से 40 किलो की कांवड़ लेकर ग्रेटर नोएडा के लिए निकले हैं। रास्‍ते में जगह-जगह पर लोगों ने माला पहनाकर उनका भव्‍य स्‍वागत किया। लोगों ने उनकी मांग को सराहा है। ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर दादरी में लोगों ने उनके भव्‍य स्‍वागत की तैयारी की है।

कर चुके हैं यह कार्य
राहुल पिछले कई साल से मृत गौ वंश का अंतिम संस्‍कार कराने का कार्य कर रहे हैं। अब तक वह लगभग 2000 हजार से अधिक मृत गाय का अंतिम संस्‍कार करा चुके हैं। राहुल ने बताया कि उनकी मांग को लोगों के द्वारा सराहा गया है। रास्‍ते में 15 से अधिक स्‍थानों पर लोगों ने उनका स्‍वागत किया। दादरी से बड़ी संख्‍या में लोग उनके साथ नरौली गांव तक जाएंगे। यात्रा में लाए गए गंगा जल से 26 फरवरी महा शिवरात्रि पर जल चढ़ाया जाएगा।