द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। उपवन सोसायटी में रहने वाले राजेंद्र डोगरा, जो एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं, ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में रुचि रखते हैं।

ऑनलाइन ग्रुप में जोड़कर दिया प्रशिक्षण
पीड़ित के मुताबिक, 20 सितंबर को उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रवीण पटेल बताया और खुद को अमेरिका से लौटे प्रोफेशनल शेयर मार्केट एक्सपर्ट के रूप में पेश किया। आरोपी ने पहले एक ऑनलाइन ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया और शुरुआती भरोसा जीतने के लिए नौ हजार रुपये अपने खाते में जमा कराए।

भारी मुनाफे का दिया लालच
इसके बाद पीड़ित को भारी मुनाफे का लालच देकर लगातार रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया। आरोप है कि 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच पीड़ित ने 16 बार में कुल 50 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने मुनाफे समेत रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने टैक्स के नाम पर और पैसे जमा करवाने की मांग की। रकम न देने पर उन्होंने संपर्क तोड़ दिया।

ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।