-चुनाव अधिकारियों के नेतृत्‍व में हुई प्रक्रिया
-विजयी पदाधिकारियों को सभी ने दी बधाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की आम्रपाली रिवरव्यू सोसायटी में Apartment Owners Association (AOA) का वार्षिक चुनाव हुआ। चुनाव को लेकर सोसायटी के निवासियों में उत्‍साह था। चुनाव में सोसायटी के 370 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद रविवार रात लगभग 9 बजे चुनाव परिणा की घोषणा की गई। परिणाम जानने के लिए लोगों में उत्‍सुकता रही। विजयी पदाधिकारियों को सभी लोगों ने मिठाई खिला व माला पहनाकर बधाई दी। पदाधिकारियों ने चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा करने का आश्‍वासन दिया।

यह रहा परिणाम
चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अविनाश यादव,सुमित मित्तल, मोहम्मद मुस्तफा,आशीष मलिक और शिवम् वत्स की देखरेख में हुई। चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर मोहित त्यागी, महासचिव पद पर अभिषेक राणा, सचिव पद पर सुमित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय शर्मा का चयन हुआ। कार्यकारिणी सदस्य पद पर शैलेश पांडेय, भानु ओझा, मनीष कुमार, स्मिता कुमारी का चयन हुआ। नई टीम ने निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी के विकास, स्वच्छता, सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए मिलजुलकर काम करेंगे। सभी ने पिछली समिति के कार्यों की भी सराहना की और उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।