द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राव कासल पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के लगभग 450 छात्रों ने खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबॉल के साथ ही 100, 200, 400 मीटर दौड़, चैस, टीटी शॉट पुट, जैवलिन सहित अन्‍य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग आयोजित की गई। विद्यालय के सभी छात्रों ने अपने-अपने हाउस बैनर के तले खेलों में भाग लिया। इस वर्ष विद्यालय के गोदावरी हाउस के छात्रों ने ओवरआल ट्राफी जीती। यमुना हाउस रनर्स अप रहा। विद्यालय के डायरेक्टर विंग कमांडर एनएन शर्मा, प्रधानाचार्या जानकी पोथिराज, स्पोर्ट्स हेड धनेश पाल सिंह एवं वरिष्ठ हेड सुरेश चन्द्र पचौरी ने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।