-सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल होगा तैनात
-शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा लीला का मंचन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के द्वारा कासना साइट चार सेंट्रल पार्क रामलीला मैदान में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन रात लगभग 8 बजे किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के द्वारा भी पाई सेक्‍टर स्थित रामलीला मैदान में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भी लगभग आठ बजे किया जाएगा। दोनों स्‍थानों पर लगभग पचास-पचास हजार की भीड़ होगी। लोगों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

6 बजे से शुरू होगी लीला
श्री रामलीला कमेटी के द्वारा सेंट्रल पार्क में शाम 6 बजे से भगवान राम की लीला का मंचन शुरू करा दिया जाएगा। जबकि मेला शाम 4 बजे से ही शुरू हो जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि रावण का पुतला 55 व मेघनाद-कुंभकर्ण का पुतला 50-50 फिट का होगा। शाम 6 से 8 बजे तक लीला का मंचन होगा। जिसके बाद लगभग 8 बजे तीनों पुतलों का दहन भगवान राम के द्वारा अग्नि बाण से होगा। ‍