द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष में फ्रेशर पार्टी तरंग-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत और उन्हें कॉलेज परिवार से जोड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कॉलेज के निदेशक डॉ. श्याम कुमार ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया। वरिष्ठ विद्यार्थियों और नए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें नृत्य, गीत, नाटक, रैंप वाक शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक था, जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और निर्णायक मंडल द्वारा छात्र देवकरण को मिस्टर प्रेशर और छात्रा रूपल को मिस फ्रेशर चुना गया।इस कार्यक्रम के दौरान डा. मुक्ता जोशी जज के रूप में उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।