द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार के द्वारा घर-घर में शौचालय बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा के स्‍वर्ण नगरी सेक्‍टर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कामर्शियल मार्केट में लोगों को टॉयलेट की सुविधा भी नहीं मिल रही है। शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं। ऐसे में मार्केट में दुकान व कार्यालय खोलने वाले लोगों के साथ यहां पर आने वाले लोग भी खुले में टॉयलेट जाने को विवश होते हैं। मार्केट की स्थिति भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सेक्‍टर के पूर्व आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष राजेश भाटी का कहना है कि समस्‍या से प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मार्केट के व्‍यापारियों की मांग है कि मेंटेनेंस कराने के लिए टेंडर जारी किया जाए।