द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर के उप निबंधन कार्यालय में रविवार को आयोजित विशेष शिविर आम्रपाली परियोजनाओं के हजारों खरीदारों के लिए राहत लेकर आया। लंबे समय से तैयार फ्लैटों की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे 236 परिवारों को आखिरकार उनके घर का मालिकाना हक मिल गया। इस एकदिवसीय शिविर में कुल 236 रजिस्ट्री संपन्न हुईं, जिससे उप निबंधन विभाग को 11.46 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

काउंटरों का विस्तार से निरीक्षण किया
सेक्टर 33ए स्थित उप निबंधन कार्यालय में लगे इस विशेष शिविर का निरीक्षण करने महानिरीक्षक प्रबंधन, आईएएस नेहा शर्मा स्वयं पहुंचीं। उन्होंने शिविर का उद्घाटन करने के बाद पूरे कार्यालय परिसर, अभिलेखागार और काउंटरों का विस्तार से निरीक्षण किया। रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत कर विभागीय कार्यप्रणाली, प्रतीक्षा समय और सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।
नेहा शर्मा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि लंबित रजिस्ट्री जल्द पूरी हो सके और लोगों को राहत मिले।

घर खरीददारों के लिए उम्मीद की नई किरण
निरीक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक निबंधन गौतमबुद्ध नगर अरुण मिश्रा, सहायक महानिरीक्षक प्रथम अरुण शर्मा, द्वितीय बृजेश कुमार, सब-रजिस्ट्रार यशवंत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह शिविर न केवल राजस्व वृद्धि का माध्यम बना बल्कि वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों घर खरीददारों के लिए उम्मीद की नई किरण भी साबित हुआ।