-शादी में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा आया था युवक
-लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया जिम्‍मेदार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गूगल मैप की वजह से एक स्टेशन मास्टर रास्ता भटक गया और उसकी गाड़ी 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। जिसमें उसकी मौत हो गई। दिल्‍ली के मंडावली से वह ग्रेटर नोएडा के रामपुर गांव में पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। घटना से परिवार में मातम छा गया। हादसा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास हुआ। जहां पर दिल्ली के मंडावली के रहने वाले भारत भाटी जो की स्टेशन मास्टर है। एक शादी समारोह में जा रहे थे जब वह केंद्रीय विहार 2 सोसायटी के सामने से गाड़ी से निकले। उन्‍होंने गूगल मैप लगाया था, इस दौरान थोड़ा आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और नाला आ गया और इसी दौरान अचानक से उनकी गाड़ी भी उस नाले में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने अपने सिपाहियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए उस युवक को बाहर निकला। अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो चुकी थी।

लोगों ने जताई नाराजगी
जिस स्‍थान पर घटना हुई यहां पर आए दिन हादसे होते हैं। रास्ता अचानक से आगे बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है। बाहर से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है घटना हो जाती है। प्राधिकरण की तरफ से यहां पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण से पूर्व में भी कई बार मांग की जा चुकी है कि लोगों के लिए इस स्‍थान को सुरक्षित बनाया जाए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसका परिणाम युवक की मौत के रूप में सामने आया। हालांकि पुलिस की तरफ से अब यहां पर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि आगे किसी भी तरह का कोई हादसा न हो।