द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आम नागरिकों को सतर्क करने व ठगी से बचाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है।
साइबर हेल्प डेस्क को मिली थी शिकायत
इसी कड़ी में थाना बिसरख स्थित साइबर हेल्प डेस्क को हाल ही में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें वादी/पीड़ित के साथ ₹3,63,000 की साइबर ठगी की गई थी। शिकायत मिलते ही थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित वित्तीय संस्थानों से समन्वय स्थापित किया गया। परिणामस्वरूप, पूरी ठगी की गई राशि वादी के बैंक खाते में सकुशल वापस कराई गई।
अपनी मेहनत की कमाई पुनः प्राप्त होने पर पीड़ित व्यक्ति ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार जताया।
