द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के रेड अलर्ट के बीच, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पहल की है। उनके निर्देश पर जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ओआरएस, जूस व लस्सी से मिली रात
इस अभियान के तहत दोपहर के समय सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पीआरवी, लैपर्ड और पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात जवानों को ओआरएस (इलेक्ट्रॉल), जूस, छाछ-लस्सी और नारियल पानी वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्हें तेज धूप से बचाव के लिए छातों का वितरण भी किया गया है।

नियमित रूप से हाईड्रेटेड रखा जाएगा
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी कर रहे सभी कर्मियों को नियमित रूप से हाइड्रेटेड रखा जाए। साथ ही, उन्हें पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप में अधिक समय तक न खड़े रहने, और स्वास्थ्य में कोई भी दिक्कत महसूस होने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेड अलर्ट तक जारी रहेगा अभियान
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, “गर्मी के इस विकट मौसम में हमारे पुलिसकर्मी न केवल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा में भी दिन-रात जुटे हैं। ऐसे में उनकी सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” यह राहत अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट प्रभावी रहेगा। इस मानवीय पहल की जिले भर में सराहना की जा रही है, और इसे पुलिस विभाग के भीतर सकारात्मक वातावरण एवं कार्य कुशलता बनाए रखने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम माना जा रहा है।