द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन माॅडर्न सोसायटी के निवासियों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। पिछले रविवार को निवासियों की मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार महागुण मॉडर्न सोसायटी के निवासियों ने जब तक प्रतिवर्ष सभी पदों पर चुनाव नहीं हो जाता हर रविवार को भूख हड़ताल करने का जो निर्णय लिया था उसका पहला कार्यक्रम इस रविवार शांति पूर्ण संपन्न हुआ। 300 से ज्यादा निवासियों ने इसमें हिस्सा लिया, हालांकि एओए द्वारा इसको फ्लॉप करने की पूरी कोशिश की गई। निर्धारित कार्यक्रम के लिए टेंट से मंगवाए गए गद्दा चादर कुर्सी इत्यादि को सोसायटी में नहीं घुसने दिया गया और पंखा चलाने के लिए मांगी गई बिजली भी नहीं दी गई। बावजूद इसके काफी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

मनमर्जी का लगाया आरोप
लोगों का कहना है कि एओए द्वारा उच्च न्यायालय में लंबित केस को भी दरकिनार कर अपनी मर्जी से बोर्ड मेंबर बदलती रहती है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने सोसायटी में जब तक उच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक किसी भी कार्यवाही यथा चुनाव करवाना कोई भी बड़ा फैसला आदि पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन एओए अपनी मर्जी से बिना चुनाव के भी मेंबर बदलती रहती हैं। यहां तक कि इन्होंने गलत सूचना देकर बैंक में भी ऑथराइज्ड सिग्नेटरी बदलवा लिया है। कॉमन एरिया मेंटेनेंस चार्जेज डेढ़गुना करने की मंशा से साजिश की गई।

गायत्री मंत्र से हुई शुरूआत
गायत्री मंत्र से शुरू कर निवासियों ने सबसे पहले हवन किया और सोसायटी से बुरी नजर को दूर करने हेतु भगवान से प्रार्थना किया। निवासियों का कहना है कि एक साल पहले डिप्टी रजिस्ट्रार ने सभी पदों पर चुनाव कराने का आदेश दिया था लेकिन सोसायटी पर पिछले सात साल से कब्जा जमाए लोगों ने उसको नहीं माना। ऐसा होने पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने मामले को दादरी कोर्ट में भेज दिया। चार महीने तक चले कोर्ट केस के बाद एसडीएम दादरी ने भी निवासियों के हक में सभी पदों पर चुनाव कराने का फैसला दिया। एओए ने उसको भी नहीं मानते हुए उच्च न्यायालय में चैलेंज किया जिसपर अभी स्टे लगा हुआ है।