-अल्फा दो सेक्टर में शाम के वक्त बाजार के पास से निकलना होता है दुश्वार
-बावजूद मुख्य बाजार के पास ही दे दी गई है मेला लगाने की इजाजत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा दो सबसे घनी आबादी वाला सेक्टर है। मुख्य बाजार में 500 से अधिक दुकानें व ऑफिस हैं। दिन के साथ ही शाम के वक्त भी बाजार में भारी भीड़ रहती है। अक्सर जाम लगा रहता है। चार पहिया की बात तो दूर दो पहिया वाहन का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में भारी भीड़ वाली जगह पर प्राधिकरण ने सेक्टर के बीचों बीच कुछ लोगों को मेला लगाने की परमीशन दे दी गई। मेला लगने की जानकारी होने पर सेक्टर के लोगों के साथ ही आरडब्ल्यूए ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
Greater Noida: अल्फा दो सेक्टर में घनी आबादी के बीच मेला लगाने की परमीशन मिलने पर भड़के सेक्टर के लोग व आरडब्ल्यूए। मेले को सेक्टर के बाहर खाली पड़े स्थान पर शिफ्ट करने की मांग @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW pic.twitter.com/6UYf9yX3ZS
— The News गली (@The_News_Gali) January 30, 2026
शुरू होने वाली हैं परीक्षाएं
अल्फा दो सेक्टर में छोटे से पड़े खाली स्थान पर मेला लगाने की परमीशन दी गई है। शाम के वक्त वहां पर पहले से ही भारी भीड़ रहती है। महज दस मीटर की दूरी पर लोगों के घर हैं। कुछ सप्ताह बाद से स्कूलों में बोर्ड के साथ ही छोटी कक्षाओं की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में जहां एक तरफ सेक्टर में और जाम लगेगा वहीं दूसरी तरफ मेले के शोर से छात्रों का पढ़ाई करना मुश्किल होगा। सेक्टर के लोगों व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने मेले को सेक्टर के बाहर खाली पड़े स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर रितिक ने लोगों की मांग पर विचार करने की बात कही है।
