-बिल्डर की सोसायटी से सेक्टर के घरों में फेंकी जा रही गंदगी
-सेक्टर के लोग पिछले लंबे समय से हो रहे हैं परेशान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा एक सेक्टर में कावेरी बिल्डर का प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट लगभग 23 मंजिला है, प्रोजेक्ट में बनाए गए फ्लैट में रहने वाले लोगों के द्वारा सेक्टर में विभिन्न प्रकार की गंदगी फेंकी जाती है। इससे प्रोजेक्ट के पास रहने वाले सेक्टर के बी ब्लाक के लोग परेशान हैं। सेक्टर के लोगों ने आरडब्ल्यूए के माध्यम से मामले की शिकायत बिल्डर प्रबंधन के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी की है। मांग की है कि गंदगी फेंकने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।
आर्थिक दंड की मांग
सेक्टर के बी ब्लाक के मकान नंबर 74 से 78 तक रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रोजेक्ट में रहने वाले लोगों के द्वारा पानी की खाली बोतल, कूड़ा व अन्य प्रकार की गंदगी उनके घरों में फेंकी जा रही है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद भाटी ने प्राधिकरण को लिखे शिकायती पत्र में मांग की है कि कावेरी बिल्डर पर आर्थिक दंड लगाया जाए, बिल्डर को निर्देशित किया जाए कि प्रोजेक्ट के पास आ रहे मकानों को नुकसान न पहुंचाएं। साथ ही मांग की है कि प्रोजेक्ट की सभी बालकनी को जाल लगाकर बंद किया जाए।
